ग्वालियर में निजी अस्पताल का पीआरओ लापता, बाहर निकलते ही बोलेरो में उठा ले गए 4-5 लोग
Saturday, Apr 05, 2025-02:56 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में आईटीएम हॉस्पिटल का पीआरओ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पीआरओ दिनेश यादव बीती शाम 4 बजे अस्पताल से निकले लेकिन घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने दिनेश यादव के अपहरण होने की आशंका जताई है। वहीं अस्पताल में लगे सीसीटीवी के मुताबिक, जैसे ही दिनेश यादव अस्पताल से बाहर निकलते हैं तो अज्ञात लोग बोलेरो गाड़ी में बैठाकर उसे कहीं ले जाते हैं। साथ ही उसकी बाइक को भी ले गए। अज्ञात बदमाशों की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है।
परिजनों के मुताबिक, आखिरी बार उसने अपने भाई उमेश से रुआसे होकर बात की थी। दिनेश ने कहा था कि मैं मुरार हूं आता हूं। परिजनों ने दिनेश को तलाशने की हर संभव कोशिश की, लेकिन दिनेश का कोई सुराग नहीं मिल सका। दिनेश बिरला नगर स्थित न्यू कॉलोनी नंबर 1 में रहता है।
वहीं हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन अंदर के सीसीटीवी कैमरे चालू हैं और बाहर के बंद हो चुके हैं। दिनेश का मोबाइल बंद आ रहा है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। परिजन से सूचना मिलने के बाद पुलिस दिनेश की सरगर्मी से तलाश कर रही है। लेकिन देर रात तक पुलिस को दिनेश का कोई सुराग नहीं मिल सका है।