मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 237 नए मामले

6/8/2020 9:50:40 PM

भोपाल, आठ जून (भाषा) मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 237 नए मामले सामने आए। इस तरह प्रदेश में अभी तक संक्रमितों हुए लोगों की संख्या 9,638 पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से दो लोग की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 414 हो गयी है।

यह जानकारी मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने दी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर एवं सागर में एक—एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 157 मौत इन्दौर में हुई है। उज्जैन में 64, भोपाल में 64, बुरहानपुर में 18, खंडवा में 17, खरगोन में 13, सागर में 12, जबलपुर में 10, देवास एवं मंदसौर में नौ—नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
अधिकारी ने बताया के प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 50 नये मामले आये हैं, जबकि इंदौर में 36, बुरहानपुर में 28, नीमच में 24, भिण्ड में 14, ग्वालियर में 13, उज्जैन में 12, मुरैना में नौ, रतलाम एवं राजगढ़ में आठ—आठ, खंडवा में सात, छतरपुर में पांच, खरगोन में चार, देवास, अशोकनगर एवं श्योपुर में तीन—तीन, सागर एवं छिंडवाड़ा में दो—दो, मंदसौर, रायसेन, अनूपपुर, पन्ना, शिवपुरी एवं बड़वानी में एक नया मरीज मिला है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कुल 52 में से 51 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 से संक्रमित पाये गये हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,104 निषिद्ध क्षेत्र हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News