रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री

6/12/2020 3:54:15 PM

भोपाल, 12 जून (भाषा) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर रोजगार सृजन के लिए मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को उद्योगपतियों के साथ बैठक की।

राज्य के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक बैठक में मिश्रा ने कहा, ‘‘कोविड-19 के बाद उत्पन्न हालात में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए सभी उद्योगपति अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं।’’
उन्होंने बताया कि मौजूदा स्थिति में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले सके, ऐसे उपायों के बारे में मंत्री ने उद्योगपतियों के साथ विस्तार से चर्चा की।

अधिकारी ने बताया कि मंत्री के निवास पर हुई बैठक में मौजूद उद्योगपतियों ने आश्वासन दिया कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रोजगार देने की पूरी कोशिश करेंगे। उद्योगपतियों ने यह भी कहा कि रोजगार सर्जन के नए कार्य भी प्रारंभ करेंगे ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News