मप्र में बाघ अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए खुले

Thursday, Oct 01, 2020-05:21 PM (IST)

भोपाल, एक अक्टूबर (भाषा) बारिश के कारण तीन महीने तक बंद रहने के बाद मध्यप्रदेश के बाघ अभयारण्य, राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्य बृहस्पतिवार से पर्यटकों के भ्रमण के लिये फिर से खुल गये।

प्रदेश के वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक (वन्यजीव) आलोक कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एक अक्टूबर को अच्छी संख्या में पर्यटक आये। उन्होंने कहा कि कान्हा बाघ अभयारण्य में पर्यटकों के भ्रमण के लिये लगभग 36 जीपों का इस्तेमाल किया गया।

बारिश के कारण एक जुलाई से 30 सितंबर तक बाघ अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिये बंद कर दिये गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण नियमित ट्रेनों और परिवहन की सुविधाओं की कमी के कारण कम संख्या में पर्यटकों के आने की आशंका थी। हालांकि कान्हा से हमें उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है जबकि अन्य इलाकों से जानकारी का आना अभी बाकी है।’’
मालूम हो कि देश में बाघों की संख्या सबसे अधिक मध्यप्रदेश में है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, संजय दुबरी और पन्ना सहित छह बाघ अभयारण्य हैं। इसके अलावा 11 राष्ट्रीय उद्यान और 24 वन्यजीव अभयारण्य हैं, जो हर साल मानसून के मौसम में बंद रहते हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News