दिल्ली के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ने जीता पुरस्कार
Monday, Dec 15, 2025-06:37 PM (IST)
दिल्ली। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आफिस नई दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए जहां पर संपूर्ण देश के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित थे। वहां मध्य प्रदेश का नाम गोरवान्वित करते हुए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण में पारंगता को ज्ञात करने हेतु प्रशिक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
उसमें कुंवर शक्तावत ने पूछे गए प्रश्नों का त्वरित उत्तर देते हुए विजय हासिल की और विजय हासिल करने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश यादव के द्वारा डॉक्टर जोसेफ मर्फी द्वारा लिखी गई पुस्तक "द पावर ऑफ योर सबकॉन्शियस माइंड पुस्तक" को पुरस्कार के रूप में कुंवर शक्तावत को देकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण के पश्चात कुंवर शक्तावत को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संपूर्ण राष्ट्रीय कौर कमेटी के पदाधिकारीयों ने कुंवर शक्तावत के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान एवं आदरणीय राहुल गांधी के सपनों को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए।

