भागवत और जोशी चार से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे

11/3/2020 12:06:44 AM

भोपाल, दो नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह भय्या जी जोशी चार नवंबर से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस अवधि में वे संघ की क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।
यह जानकारी संघ के मध्यभारत प्रान्त प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश सिसोदिया ने सोमवार को दी है।
उन्होंने कहा कि भागवत पांच एवं छह नवंबर को भोपाल में आयोजित क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में मार्गदर्शन करेंगे।
सिसोदिया ने बताया कि प्रवास के दौरान वह मार्च से नवंबर तक के संघ के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह बैठक बेंगलुरु के बाद अब भोपाल में आयोजित की हो रही है। इस बैठक में संघ के मध्य क्षेत्र (मध्यभारत, मालवा , महाकौशल और छत्तीसगढ़) की प्रान्त टोली, क्षेत्र टोली और मध्य क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते यह बैठक क्षेत्रश: आयोजित की जा रही हैं।
संघ की भौगोलिक रचना के अनुसार पूरे देश में 11 क्षेत्र हैं जिनमें से एक मध्य क्षेत्र भी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News