मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले

Thursday, Jul 22, 2021-09:02 PM (IST)

भोपाल, 22 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,91,721 पहुंच गयी है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में किसी भी व्यक्ति की कोविड-19 से मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है। प्रदेश में वर्तमान में केवल 185 मरीज उपचाराधीन हैं।

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,91,721 संक्रमितों में से अब तक 7,81,024 मरीज स्वस्थ हो गये हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को 9,56,443 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2,66,12,378 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News