17 वोट से मिली थी 3 साल पहले सरपंच चुनाव मे हार, हार की वजह बने शख्स की अब चाकू घोंपकर हत्या

Friday, Dec 19, 2025-07:15 PM (IST)

(मंदसौर): मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है। पंचायत चुनाव हुए 3 साल हो चुके हैं लेकिन रंजिश अभी भी जारी है। यहां पर एक शख्स की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने पंचायत चुनाव में उसके विरोधी का साथ दिया था। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत है।

3 साल पहले से पल रही थी रंजिश

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के एक गांव में सरपंच के चुनाव में मिली हार का बदला लेने के 40 साल के शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया। ये वारदात भावगढ़ थाना इलाके के मऊखेड़ी गांव की है जहां भानेन्द्र सिंह की चाकू और लाठियों से हमला करके हत्या कर दी गई।  आरोपियों ने भानेन्द्र के बेटे के साथ भी मारपीट की है। मृतक का बेटा भी गंभीर घायल है। पुलिस ने  4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।

मृतक के बेटे से विवाद किया फिर बाप को मौत के घाट उतारा

जानकारी के मुताबित मृतक का बेटा अजय राय घर से दूध लेने के लिए जा रहा था, रास्ते में गांव के ही चार लोगों ने उसके साथ विवाद कर दिया किया। जब इस मामले की जानकारी पिता भानेन्द्र को चली तो वो उन लोगों को समझाने के लिए उनके खेत पर गया ।

लेकिन इसी दौरान आरोपियों ने भानेन्द्र पर प्राणघातक  हमला करके गंभीर घायल कर दिया। बेटा अजय जब बीच बचाव करने पहुंचा तो उस पर भी हमला कर दिया । बाप और बेटा दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में भानेन्द्र की मौत हो गई ।

पंचायत चुनाव से जुड़ा है रंजिश मामला, 17 वोट की हार का बदला

मृतक के घरवालों का कहना है कि गांव के ही शैलेन्द्र चौहान ने साल 2022 में सरपंच का चुनाव लड़ा था, लेकिन तब भानेन्द्र ने उसके विरोधी का समर्थन किया था। इस चुनाव में शैलेन्द्र को 17 वोट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते शैलेन्द्र भानेंद्र   से रंजिश रखता था। आरोप है कि इसी रंजिश में भानेंद्र को मौत के घाट उतार दिया गया।

वहीं इस हत्या के बाद परिजनों के साथ ही  ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने और बंदूक लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की है । लिहाजा आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News