मप्र में कोविड-19 मामले में वृद्धि के कारण सभी स्कूलों, छात्रावासों को 31 जनवरी तक बंद किया गया

Friday, Jan 14, 2022-07:32 PM (IST)

भोपाल, 14 जनवरी (भाषा) कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने शुक्रवार को नए दिशा निर्देश जारी किए हैं और इसके तहत प्रदेश में कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूल और छात्रावास 31 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया गया है । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपदा प्रबंधन समिति के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद ये दिशा निर्देश जारी किए।
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा ने कहा, ‘‘ स्कूलों को बंद करने के अलावा प्रदेश सरकार ने सभी धार्मिक और व्यावसायिक मेलों और रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।’’ उन्होंने कहा कि केवल 250 लोगों को राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक, मनोरंजन और ऐसे अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति होगी।
अधिकारी ने कहा कि बंद स्थानों में केवल 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं तथा स्टेडियमों में क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ ही खेल आयोजन भी किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की आवश्यकता है, इसमें मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाकर रखना शामिल है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News