मप्र हाउसिंग बोर्ड का कर्मचारी रिश्वत लेते धरा गया

1/21/2022 9:24:36 AM

भोपाल, 20 जनवरी (भाषा) लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने बृहस्पतिवार को यहां मध्य प्रदेश हाउसिग बोर्ड के एक कर्मचारी को अस्थाई शेड के स्थान पर पक्के मकान के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए कथित रूप से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
लोकायुक्त पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रहलाद श्रीवास्तव ने छापे के दौरान अपनी दराज से चाकू निकालकर स्वयं को घायल करने की कोशिश की तथा उसे ऐसा करने से रोकने के प्रयास में दस्ते का एक सिपाही घायल हो गया।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने बताया कि गोपाल सिंह राठौर नामक एक व्यक्ति की शिकायत पर पर कार्रवाई करते हुए श्रीवास्तव को उसके कार्यालय से रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। श्रीवास्तव ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
व्यास ने कहा कि श्रीवास्तव के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ दराज से चाकू निकालकर खुद को घायल करने का मामला भी दर्ज किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News