शहर के अंदर रावण की लंका है... MGM कॉलेज में रैगिंग के मामले से अधिकारियों में मचा हड़कंप

Wednesday, Dec 18, 2024-07:24 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में बुधवार को सोशल मीडिया पर चले एक मैसेज ने पुलिस से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को हिलाकर रख दिया। इस मैसेज में कुछ फोटो और ट्वीट भी थे जिनमें इंदौर के मशहूर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर छात्र ने सीनियर पर रैगिंग का आरोप लगाया था। छात्र ने ट्वीट के जरिये मदद की गुहार लगाते हुए एमजीएम कॉलेज के हॉस्टल को रावण की लंका बताया था। इस मैसेज को कुछ अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में तुरंत जांच दल गठित किया। एसडीएम और तहसीलदार की टीम ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। जांच अधिकारियों ने कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर स्टूडेंट्स के साथ ही सीनियर से भी बात की लेकिन इस दौरान सभी ने कॉलेज में रैगिंग की घटना से साफ़ इंकार किया है।

PunjabKesari

वही कॉलेज के प्रभारी डीन डाक्टर निलेश दलाल का कहना है कि उन्होंने हाल ही के दिनों में चार्ज लिया है लेकिन अभी तक रैगिंग जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर जो मैसेज वायरल हो रहे हैं वो दो माह पुराने है और इसकी जानकारी मिलने पर तात्कालीन डीन संजय दीक्षित ने इसकी जांच भी कराई थी लेकिन रैगिंग जैसी कोई घटना सामने नहीं आई थी। फिलहाल प्रशासन की टीम ने रैगिंग के मामले में कॉलेज प्रबंधन से कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है। हालांकि प्राथमिक तौर पर रैगिंग की घटना सामने नहीं आने से अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News