महू से भाजपा को बड़ा झटका, कद्दावर नेता रामकिशोर शुक्ला करेंगे घर वापसी

Friday, Sep 22, 2023-12:52 PM (IST)

इंदौर: इंदौर के महू से विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गर्माई हुई है। दोनों ही बड़े दलों कांग्रेस और बीजेपी में अच्छी खासी खींचतान चल रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रामकिशोर शुक्ला अपने समर्थकों के साथ कल कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। शुक्ला वैसे तो पहले कांग्रेस में ही थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद उन्होंने कई नेताओं को महू विधानसभा से अच्छी लीड से जिताया है। लेकिन फिर से कांग्रेस में जाने के बाद राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।

कहा जा सकता है कि इस बार महू विधानसभा चुनाव बहुत ही रोचक होने वाले है। विधानसभा में हर बार बीजेपी कांग्रेस मैदान में होते थे लेकिन इस बार जयस, भीम आर्मी, आम आदमी, जनता कांग्रेस भी अपने उम्मीदवार उतार रही है। ऐसे में यह कहना मुश्किल होगा कि किस पार्टी का पलड़ा भारी है और कौन बाजी मारेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News