यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पर रेप का आरोप, युवती को Goa ले जाकर बनाया हवस का शिकार
Wednesday, Jan 28, 2026-09:10 PM (IST)
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ऋषभ मिश्रा पर एक युवती ने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2020 में उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से ऋषभ मिश्रा से हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। आरोप है कि इस दौरान ऋषभ मिश्रा ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए, साथ ही युवती को गोवा ले जाकर भी दुष्कर्म किया।
युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसने शादी की बात को लेकर दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। दिसंबर माह में जब पीड़िता को पता चला कि ऋषभ मिश्रा की शादी कहीं और तय हो चुकी है और वह उससे शादी से साफ इनकार कर रहा है, तब उसने लार्डगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
मंगलवार रात आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी, कांग्रेस नेता द्वारका मिश्रा का बेटा बताया जा रहा है, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
ASP का बयान
इस पूरे मामले पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि लार्डगंज थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। वहीं आरोपी के राजनीतिक पद को लेकर पूछे गए सवाल पर एएसपी ने कहा कि फिलहाल उन्हें आरोपी के राजनीति से जुड़े होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। पीड़िता के बयान, डिजिटल साक्ष्य और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

