MP Election: रतलाम शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा की चप्पल से पिटाई , कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Friday, Nov 17, 2023-07:00 PM (IST)

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कांग्रेस प्रत्याशी पारस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें की वीडियो में एक फकीर बाबा पारस को चप्पल से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह फकीर बाबा के आशीर्वाद देने का तरीका है और फकीर बाबा इस तरह से सभी को आशीर्वाद देते हैं। इन फकीर बाबा के पास कई लोग आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं बाबा शहर के महू रोड़ पर सड़क किनारे बैठते हैं और सभी को आशीर्वाद से नवाजते हैं।

 

बाबा के पास कई लग्जरी गाड़ियां रूकती हैं और उसमें से लोग उतरकर बाबा का आशीर्वाद लेते हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो पारस सकलेचा का है बता दें की वीडियो में पारस सकलेचा एक फकीर बाबा से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं मध्य प्रदेश में आज मतदान हो रहा है और प्रत्याशी जीतने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं इस दौरान पारस सकलेचा भी फकीर बाबा के पास आशीर्वाद लेने के लिए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News