हर हर महादेव के उद्घोष के साथ शहनाज अख्तर के भजनों पर झूम उठा रतलाम... मंच पर दी ऐसी प्रस्तुति की दे रात तक झूमते रहे लोग

Monday, Jun 12, 2023-01:02 PM (IST)

रतलाम (समीर खान): रतलाम में पहली बार ये भगवा रंग..फेम गायिका शहनाज अख्तर की हुई भजन संध्या ने समा बांध दिया। मंच पर आते ही गायिका शहनाज अख्तर ने जय भवानी रतलामी, जय श्री राम, हर हर महादेव, जय श्री महाकाल का उद्घोष किया तो पूरा माहौल धर्ममय हो गया। हजारों की संख्या में उपस्थित शहरवासी बाबा महाकाल, माता रानी के भजनों पर झूम उठे। रतलाम जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी विशुद्धानंद गिरी परमहंस 1008 मौजूद रहे। मंच पर स्थापित भगवान भोलेनाथ की मूर्ति पर स्वामी श्री विशुद्धानंद गिरी परमहंस 1008, गायिका शहनाज अख्तर एवं प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की। मुख्य रूप से रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, सनातन सोशल ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित, राजेश दवे, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, संजय दवे, बजरंग पुरोहित, आयोजक प्रकाश प्रभु राठौड़ ने स्वामी जी एवं गायिका शहनाज अख्तर का स्वागत किया। इस दौरान रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, बसंत पंड्या, कोमल धुर्वे, विजय सिंह चौहान, गायत्री परिवार के विवेक चौधरी, विकास शैवाल, जितेंद्र ठन्ना आदि बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन इंदौर से आए दिनेश दवे ने किया।

PunjabKesari, Shahnaz Akhtar, devotional singer, Har Har Mahadev, Jai Shri Ram, Ratlam, Madhya Pradesh News

रात 1 बजे तक चली भजन संध्या 

शुरुआत में गणेश वंदना के बाद गायिका शहनाज अख्तर ने बाबा महाकाल के भजनों के साथ 'म्हारे अंगना पधारो महारानी, मैया के दिवानों ने दरबार सजाया है'...,'छुम छुम छननन बाजे मैया पाओ पैजनिया'…'ये भगवा रंग' …आदि भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देकर ऐसा समा बांधा की मौजूद हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं युवा झूम उठे। रात 1 बजे तक चली भजन संध्या ने पूरा माहौल धर्ममय कर दिया। गायिका शहनाज अख्तर ने भजनों के दौरान सनातन धर्म की जय का उद्गोष भी कराते हुए आयोजक प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार को धन्यवाद दिया, और कहा कि आज में इनकी वजह से आप सब के बीच मे हूं। गायिका शहनाज अख्तर के साथ सिंगर मोहित यादव, ये भगवा रंग गाने के म्यूजिक डायरेक्टर प्रतीक श्रीवास्तव एवं टीम ने प्रस्तुति दी।

PunjabKesari

उज्जैन महाकाल लोक की यात्रा कराएंगे निशुल्क

भजन संध्या के दौरान जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ ने घोषणा की आगामी सावन माह के प्रत्येक सावन सोमवार को उनके परिवार की तरफ से उज्जैन में बाबा महाकाल एवं महाकाल लोक के दर्शन शहरवासियों को निशुल्क कराएं जाएंगे। श्रद्धालुओं को उज्जैन ले जाने और वापस लाने से लेकर भोजन की व्यवस्था उनकी तरफ से रहेगी। जो भी श्रद्धालु जाना चाहेगा उन्हें अपना पूर्व पंजीयन कराना होगा। पंजीयन शास्त्री नगर फोरलेन मुख्य मार्ग स्थित प्रकाश प्रभु राठौड़ के कार्यालय पर श्रद्धालुजन करा सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News