रतलाम को मिली 245.91 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, CM मोहन बोले - प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया में बढ़ा भारत का मान

Sunday, Aug 17, 2025-04:50 PM (IST)

रतलाम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रतलाम के कुण्डाल में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण-भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने रतलाम को 245.91 करोड़ रुपये के कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दुनिया भारत की ताकत पहचान रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। भारत 1947 में आजाद हुआ, लेकिन 2014 तक भारत की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर थी। लेकिन, आज भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। आज भारत दुनिया की चार सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। आज किसान सम्मान निधि से किसानों का सम्मान बढ़ा है। उनमें और जवानों में कोई अंतर नहीं। दोनों जान की बाजी लगाकर देश की सेवा करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जवानों और किसानों का बराबर ध्यान रख रहे हैं। बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार किसानों को सम्मान निधि दे रही है, जबकि कांग्रेस ने एक ढेला नहीं दिया। कांग्रेस बेशर्मी से किसानों की बात करती है। साल 2002 तक किसान के लिए प्रदेश में केवल साढ़े सात लाख हेक्टेयर जमीन में सिंचाई की सुविधा दी गई। कांग्रेस ने 55 साल में सिंचाई की जमीन के लिए कुछ नहीं किया। उसके बाद जब बीजेपी की सरकार बनी तो सिंचाई की जमीन 44 लाख हेक्टेयर हुई। हमारी सरकार ने एक साल में साढ़े साथ लाख हेक्टेयर जमीन और बढ़ा दी। आज आपको नर्मदा का पानी मिल रहा है। आने वाले समय में पार्वती-काली-सिंध नदी जोड़ो परियोजना से एक-एक खेत में पानी पहुंचेगा। अभी प्रदेश में 52 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है, इसे साल 2028 तक 100 लाख हेक्टेयर करेंगे। बिजली-पानी-सड़क मिलने के बाद अन्न भंडारण के लिए किसान जान की बाजी लगा देते हैं। अभी तो हमने अपने पिटारे से कुछ ही सामान निकाला है। 

PunjabKesariसब की चिंता कर रही सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बदनावर के पास बन रहे पीएम मित्र पार्क से एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। बदनावर से उज्जैन जो सड़क बनी है, उससे लग रहा है कि सड़कों के मामले में हमने अमेरिका-लंदन को पीछे छोड़ दिया है। सभी किसानों को तीन साल में दो लाख अस्थायी और 30 लाख स्थायी बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। हम किसानों को बिजली का बिल भरने के झंझट से मुक्ति दिलाएंगे। आने वाले समय में सबको सोलर पंप देंगे। आप अपनी बिजली खुद पैदा करो और बिजली के बिल से मुक्ति पाओ।  बीजेपी की सरकार केवल बड़े बिजनेसमैन का ख्याल नहीं रखती। वह गरीब-युवा-अन्नदाता-नारीशक्ति का भी बराबर ख्याल रखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करने की व्यवस्था की। हमारी सरकार ने गरीबों की जान बचाने के लिए एयर एबुलेंस की व्यवस्था की है। इसके लिए केवल आयुष्मान कार्ड होना पर्याप्त है। हमारी सरकार ने दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले को 25 हजार रुपये देने का फैसला किया है। 

PunjabKesariयुवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें दूध उत्पादन से जोड़ने का फैसला किया है। सरकार गाय का दूध भी खरीदेगी। दूध उत्पादन के मामले में मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है, हम चाहते हैं साल 2028 तक मध्यप्रदेश नंबर-1 होकर दूध की राजधानी बन जाए।  हम इस योजना में किसानों को दस लाख रुपये तक की मदद करेंगे। दुनिया के उथल-पुथल भरे माहौल में भारत को स्वदेशीकरण, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। इसलिए आप कपास पैदा करो। हमारी सरकार इसे प्रोत्साहन दे रही है। हम धागा बनाने से लेकर रेडीमेड गारमेंट तैयार करने के रोजगारपरक कारखाने तैयार कर रहे हैं। इन उद्योगों में काम करने वाले महिला-पुरुषों को सरकार 5 हजार की आर्थिक सहायता देगी। हमारी सरकार आपके बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाने के लिए 70 लाख रुपये तक खर्च करेगी। हम 5 साल में ढाई लाख पद भरेंगे। 22 हजार से ज्यादा पुलिस विभाग में होगी। सरकार किसानों के साथ खड़ी है। हमें सरकारी बसें फिर शुरू कर रहे हैं। गांव-गांव के लोग सुगमता से आ-जा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से सर्वे करवा रहे हैं, ताकि सभी का अपना घर हो सके। आप लोग योजना बनाएं हम बिलपाग में भी देव-देवी लोक बनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां स्कूल, आईटीआई, आदिवासी छात्रों के लिए छात्रावास, तहसील कार्यालय, सड़कों, सिंचाई, मछली पालन, तालाब, बिजली के उपकेंद्र  सहित करोड़ों के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन की घोषणा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News