निर्माणाधीन पुल की हकीकत आई सामने, हल्की बारिश में ही ढह गई ओवर ब्रिज की दीवार

Wednesday, Aug 19, 2020-03:33 PM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में लमतरा फाटक के पास नेशनल हाइवे पर बने ओवर ब्रिज की दीवार अचानक ढह गई जिसके बाद पूरा मलबा नीचे बनी सड़क पर आ गया।

PunjabKesari, Bridge under construction, wall collapsed, bridge collapsed, light rain, Katni over bridge, Madhya Pradesh

कटनी शहर में कल रात से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते शहर व ग्रामीण इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं लमतरा फाटक के पास नेशनल हाइवे पर बने ओवर ब्रिज की दीवार अचानक ढह गई और चंद घंटो की इस बारिश से निर्माणाधीन पुल की हकीकत भी सामने आ गई।

PunjabKesari, Bridge under construction, wall collapsed, bridge collapsed, light rain, Katni over bridge, Madhya Pradesh

इस घटना की खबर जैसे ही कटनी एसडीएम बलवीर रमन को लगी, वह मौके पर पहुंचे। और पुल के नीचे बनी सड़क पर आना-जाना बंद करा कर पुल निर्माण करने वाली कंपनी से संपर्क किया, और उस पुल का सुधार कार्य जल्द से जल्द करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News