नाश्ता कर रहे लोगों की बेड़ई में अचानक निकला कॉकरोच, देखते ही निकल गई चीख

Sunday, Jan 04, 2026-11:44 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): राजधानी भोपाल में होटल संचालकों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का गंभीर मामला तब उजागर हुआ, जब परिवार के साथ नाश्ता करने गए एक ग्राहक की बेड़ई की प्लेट में कॉकरोच निकल आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राहक सुमित कुमार पटेल ने यह बेड़ई 6 नंबर चौपाटी स्थित आगरा जलेबी भंडार से खरीदी थी। भोजन परोसते ही प्लेट में कॉकरोच दिखने से परिवार के होश उड़ गए।

घटना से आक्रोशित सुमित कुमार पटेल ने मौके पर ही वीडियो और फोटो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। मामला सामने आने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर तिवारी ने भी हस्तक्षेप करते हुए नगर निगम से सख्त कार्रवाई की मांग की।

शिकायत मिलते ही नगर निगम का अमला 6 नंबर हॉकर्स कॉर्नर पहुंचा और जांच के बाद आगरा जलेबी भंडार के खिलाफ कार्रवाई की गई। नगर निगम जोन क्रमांक 8 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दुकान पर 10 हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाया गया।

इस घटना ने एक बार फिर शहर में खाद्य गुणवत्ता और साफ-सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर निगम ने आगे भी इस तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News