होटल के कमरों में ''स्पाई जाल,इंजीनियरिंग छात्रा ने कपल्स की रिकॉर्डिंग कर बनाई ब्लैकमेलिंग गैंग
Monday, Aug 25, 2025-09:02 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक सनसनीखेज़ मामले का खुलासा किया है, जिसमें होटल के कमरों में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स के निजी वीडियो रिकॉर्ड किए जाते थे। इस पूरे रैकेट की मास्टरमाइंड एक इंजीनियरिंग की छात्रा राधा चौबे बताई जा रही है, जिसने अपने बॉयफ्रेंड और एक दोस्त के साथ मिलकर यह गैंग बनाई थी। सूत्रों के अनुसार, आरोपी छात्रा ने अपनी ही सहेली और उसके बॉयफ्रेंड के लिए होटल का कमरा बुक कराया था। कमरे के बल्ब होल्डर में कैमरा फिट कर उनके निजी पलों की रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद सहेली के बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजकर एक लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राधा चौबे, उसके बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ और दोस्त बृजेश धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कई कपल्स की रिकॉर्डिंग वाले मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद हुए हैं। जांच में सामने आया कि यह गैंग कई और लोगों को भी ब्लैकमेल करने की तैयारी में थी।
कैसे हुआ मामला उजागर
चीनौर निवासी 27 वर्षीय पुष्पेंद्र प्रजापति ने पुलिस को बताया कि वह 26 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल विराट इन के रूम नंबर 203 में ठहरा था, जिसे उसकी गर्लफ्रेंड की सहेली राधा ने बुक कराया था। कुछ दिनों बाद पुष्पेंद्र को एक व्हाट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि कमरे में उसकी प्राइवेट रिकॉर्डिंग हो चुकी है और अगर एक लाख रुपए नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।
पुष्पेंद्र ने डर के कारण पहले समय मांगा, लेकिन आरोपियों ने दबाव बनाते हुए 30 मिनट में पैसे ट्रांसफर करने की धमकी दी। डर के चलते उसने पहले 5 हजार, फिर 45 हजार रुपए ऑनलाइन भेज दिए। बाद में फिर से 50 हजार रुपए की मांग की गई। परेशान होकर पीड़ित ने अपने भाई को बताया और दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
गैंग का ब्लैकमेलिंग का पैटर्न
पुलिस की जांच में सामने आया कि राधा और उसके साथी खुद को होटल का ग्राहक बताकर कमरे बुक करते और वहां बल्ब नुमा कैमरे फिट कर देते थे। 2 दिन तक कैमरे वहीं रहते और इस दौरान आने वाले कपल्स की रिकॉर्डिंग की जाती थी। फिर वीडियो भेजकर उनसे पैसे वसूले जाते थे।
इतना ही नहीं, राधा पीड़ितों से सहानुभूति दिखाकर उन्हें भरोसा दिलाती कि वह मदद कर सकती है, जबकि असल में यह ब्लैकमेलिंग का हिस्सा होता था ताकि पीड़ित मानसिक दबाव में रहे।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मोबाइल, पेन ड्राइव और अन्य सबूत जब्त किए हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि बरामद डिवाइस में कई अन्य कपल्स के वीडियो मिले हैं और उन सभी की पहचान की जा रही है।