इलाज के नाम पर धर्मांतरण! यीशू की प्रार्थना कराने वाला डॉक्टर फरार, पुलिस खंगाल रही बैंक अकाउंट

Monday, Sep 08, 2025-04:42 PM (IST)

रतलाम: रतलाम में इलाज के नाम पर धर्मांतरण कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में डॉक्टर विक्रम पर लोगों का इलाज के नाम धर्मांतरण करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर मरीजों से प्रार्थना करवाता था। मामला उजागर होने के बाद डॉक्टर विक्रम फरार हो गया है।

PunjabKesari, Ratlam, Madhya Pradesh, Conversion Case, Medical Conversion, Doctor Vikram, Police Action, Tanker Road, Tribal Area, Investigation, Mobile Check, Bank Account Verification, Hindu Organization, Crime News, MP News
 

पुलिस ने की कार्रवाई
धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया खुलासा
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को टैंकर रोड क्षेत्र से यह मामला पकड़ा। आरोप है कि इलाज के नाम पर लोगों से प्रार्थना करवाई जा रही थी।

आदिवासी और दूसरे जिलों के लोग भी शामिल
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रतलाम जिले के आदिवासी अंचल से बड़ी संख्या में लोगों को लाकर प्रार्थना करवाई जा रही थी। इसके अलावा दूसरे जिलों से भी कई लोगों को यहां लाया गया।

PunjabKesari, Ratlam, Madhya Pradesh, Conversion Case, Medical Conversion, Doctor Vikram, Police Action, Tanker Road, Tribal Area, Investigation, Mobile Check, Bank Account Verification, Hindu Organization, Crime News, MP News

डॉक्टर फरार, पुलिस कर रही तलाश..
आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी डॉक्टर विक्रम फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस डॉक्टर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News