कांग्रेस विधायकों के सामने घुटने टेकने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज, आधी रात को किया तबादला

6/14/2020 10:48:11 AM

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर में कांग्रेसियों के धरना प्रदर्शन के दौरान घुटने टेक कर बात करने वाले इंदौर एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी का प्रदेश सरकार ने आधी रात को कार्रवाई करते हुए ट्रांसफर कर दिया। दरअसल कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी संजय शुक्ला बीजेपी विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ शनिवार को धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिसे हटवाने के लिए एडीएम के नेतृत्व में एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी वहां पहुंचे थे। इस दौरान वे जमीन पर घुटनों के बल बैठकर धरना दे रहे जीतू पटवारी से बात करने लगे। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया सहित सभी जगह वायरल हो गई।

PunjabKesari,

वहीं शिवराज, सरकार को प्रशासन का यह आचरण पंसद नहीं आया और आधी रात को दोनों का तबादला लूप लाइन में भोपाल कर दिया गया। हालांकि दोनों अधिकारियों के इस आचरण को कलेक्टर मनीष सिंह ने बेहद गंभीरता से लेते हुए दोपहर को ही कारण बताओ नोटिस जारी किया था लेकिन पूरा मामला जब राज्य सरकार के सामने पहुंचा तो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।बता दें कि बीजेपी विधायक सुदर्शन गुप्ता के ऊपर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के मामले में कम धाराएं लगाने का आरोप लगाकर कांग्रेस ने शनिवार को इंदौर में धरना प्रदर्शन किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News