शिक्षक दिवस पर रिटायर्ड शिक्षकों को किया सम्मानित, शासकीय कन्या हाईस्कूल में किया गया आयोजन

Friday, Sep 06, 2024-10:39 AM (IST)

सतवास (हेमंत गुर्जर) : शिक्षक दिवस के अवसर पर सतवास के शासकीय कन्या हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिर्वित शिक्षकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। इस दौरान सेवानिर्वित शिक्षकों ने कन्या हाईस्कूल में उपस्थित छात्राओं और वर्तमान शिक्षकों के बीच अपने उच्च विचारों से मार्गदर्शित किया और अपने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया।

PunjabKesari

मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सतवास तहसीलदार हरिओम ठाकुर ने भी कहा कि सबसे भाग्यशाली वो लोग होते जिन्हें अच्छे शिक्षक का मार्गदर्शन मिलता है और हम इतने भाग्यशाली हैं कि हमें शिक्षा भी मिल रही है और शिक्षकों का मार्गदर्शन भी मिल रहा है। हमारा देश ऋषियों की मुनियों की और गुरुओं की धरा रही है। जहां गुरुओं का सम्मान रहा है। हमारे देश में शिक्षक का महत्व कितना महत्व पूर्ण होता है कि जब राम कृष्ण भी अवतार लेके आए थे तो उन्हें भी कलाओं में परंपरागत होने के लिए गुरुओं के यहां शिक्षा लेने जाना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News