बाघ और तेन्दुओं के बीच गुजरा जीवन, अब दिल्ली में सम्मानित होंगी छिंदवाड़ा की झुंन्नी बाई
Saturday, Jan 25, 2025-12:59 PM (IST)
छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): एक ऐसी महिला जो 20 वर्षों से भी अधिक समय से बाघ तेंदुआ सहित अन्य जंगली जानवरों के बीच में रहकर उनकी सुरक्षा के साथ अपना जीवन यापन कर रही हैं। पेंच नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया में पदस्थ झुंन्नी बाई जो कि छिंदवाड़ा के ग्राम पूल-पूल डोह निवासी हैं। इस बार गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में विशेष अतिथि के तौर पर सम्मिलित होकर सम्मानित होंगी।
उन्होंने बताया कि जिस कोर क्षेत्र में वह कार्य कर रही है। उस जगह पर उस महिला को अनेकों बार बाघ तेंदुआ सहित अन्य जानवरों का सामना भी हुआ है। उसके बाद भी वह निडरता के साथ बखूबी से अपने कार्य को कर रही हैं। बता दें कि झुंन्नी बाई दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं। पेंच नेशनल पार्क में झुन्नी बाई एक मात्र महिला कर्मचारी के तौर पर तैनात है।