खेत में काम कर रहा था किसान अचानक आ गया बाघ, 100 मीटर तक घसीटा, हुई मौत

Wednesday, Jan 15, 2025-11:16 AM (IST)

छिंदवाड़ा। जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों को आए दिन आदमखोर जंगली जानवर अपना निबाला बना रहे हैं। एक दिन पहले ही बिछुआ क्षेत्र में एक बाघ ने चरवाहे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। और मंगलवार को फिर खेत मे काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हैं।

 एसडीओ प्रमोद ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि पेंच नेशनल पार्क से सटे कान्हा रेंज के ग्राम तिलका पहाड़ निवासी किसान गुलाब बेन्डे अपने खेत में काम कर था। तभी अचानक बाघ ने किसान पर हमला कर दिया । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। 

PunjabKesariमौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं वन विभाग मुआवजा प्रकरण तैयार कर रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है। वहीं वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। और रात के समय ग्रामीणों को अकेले  नहीं निकलने और सतर्क रहने की हिदायत दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News