बॉलीवुड एक्टर रजा मुराद ने रीवा में सरसों के खेत देखकर रोक दी गाड़ी, वीडियो में कही यह बड़ी बात

Friday, Jan 03, 2025-11:17 AM (IST)

रीवा। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रजा मुराद को विन्ध्य के रीवा जिले के लहलहाते सरसों के खेत इतने भा गए की वो खुद को नहीं रोक पाए और वीडियो बनाने पर मजबूर हो गए इतना ही नहीं जमकर तारीफ भी करते नजर आए हैं। इसके साथ ही रीवा के सोहागी में युवाओं के साथ चाय की चुस्की भी लेते नजर आए हैं। रजा मुराद रीवा से होकर इलाहाबाद के लिए गुजर रहे थे तभी वे कार से नीचे उतरे और यहां की खेतों की खूबसूरती निहार कर जमकर तारीफ की। रजा मुराद ने खुद खेत के साथ सेल्फी कैमरे से वीडियो बनाया और जमकर तारीफ की।

 इलाहाबाद का कर रहे थे सफर 

गुरुवार को मशहूर फिल्म अभिनेता रजा मुराद सीधी जिले से किसी कार्यक्रम में शरीक होने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुंभ स्नान करने के लिए एमपी यूपी बॉर्डर से होकर गुजर रहे थे। जैसे ही उनका काफिला सोहागी क्षेत्र से गुजरा तो सड़क किनारे उन्हें सरसों के खेत दिखाई दिए। ये नजारा देखकर वे खुद को नहीं रोक पाए, तत्काल उन्होंने अपना काफिला रुकवाया और कार से नीचे उतरकर सरसों के खेतों की तरफ निहारते रहे।

 अभिनेता देख उमड़ी युवाओं की भीड़ 

देखते ही देखते वहां पर युवाओं की भीड़ लग गई, अभिनेता मुराद ने युवाओं के साथ में चाय की चुस्की भी ली इसके बाद खुद का विडियो बनाते हुए एमपी-यूपी सहित विंध्य की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। देखते ही देखते फिल्म अभिनेता रजा मुराद से मिलने के लिए युवाओं की भीड़ लग गई। युवाओं ने रजा मुराद के साथ खुद को मोबाइल कैमरे में कैद किया। इस दौरान अभिनेता रजा मुराद ने भी युवाओं के साथ चाय की चुस्की का आनंद उठाया। फिल्म अभिनेता रजा मुराद के द्वारा फेसबुक में लाइव की गई वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

PunjabKesari फैन्स को दी नए वर्ष की दी शुभकामनाएं 

बॉलीवुड के एक्टर अपने लाइव वीडियो में जहां एक ओर विन्ध्य की तारीफ की तो वहीं दूसरी ओर विन्ध्य के लोगों सहित अपने चाहने वालो को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर कामना भी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News