पन्ना में किसान की चमक गई किस्मत, खेत में एक साथ मिले दो बेशकीमती हीरे

Saturday, Dec 28, 2024-12:15 AM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की धरा देश - दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध है, अब तो हीरों की नगरी पन्ना में खेतों में भी सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकलने लगे हैं। कुछ ऐसा ही मामला शुक्रवार को फिर देखने को मिला, बता दें कि शुक्रवार को रमखिरिया निवासी किसान राम नरेश दुबे और उसके चार साथियों को रमखिरिया निजी क्षेत्र से दो चमचमाते हुए हीरे मिले हैं, जिनका वजन क्रमशः 8 कैरेट 30 सेंट व 0.90 सेंट है। इन दोनों हीरों को आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा।

PunjabKesariकिसान ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरा मिलने से उसे और उसके सभी पार्टनर को बहुत खुशी है, और नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में यह पैसा खर्च करेंगे। किसान ने बताया कि वह साल भर से अधिक समय से हीरों की तलाश कर रहे थे। वहीं हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि यह कम उज्ज्वल किस्म के हीरे है। इन दोनों हीरों की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News