नहीं रही पन्ना टाइगर रिजर्व की शान ‘वत्सला’, दुनिया की सबसे उम्रदराज हथनी ने ली अंतिम सांस

Wednesday, Jul 09, 2025-04:01 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : टाइगर रिजर्व की पहचान बन चुकी बुजुर्ग हथनी ‘वत्सला’ का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वत्सला की उम्र 100 वर्ष से भी अधिक थी। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी, और हिनौता परिक्षेत्र में उसने अंतिम सांस ली। खबर की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी अपना टाइगर रिजर्व सहित प्रगति प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई।

PunjabKesari

वत्सला सिर्फ एक हथनी नहीं, बल्कि पन्ना के वन्यजीव प्रेमियों और टाइगर रिजर्व के स्टाफ के लिए परिवार का हिस्सा बन चुकी थी। दशकों से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही वत्सला अपने शांत स्वभाव और विशाल कद-काठी के कारण सभी की प्रिय थी। हालांकि उसकी उम्र को लेकर कई बार प्रयास हुए कि उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाए, लेकिन औपचारिक दस्तावेजों के अभाव में यह संभव नहीं हो सका। फिर भी, वत्सला ने प्रकृति प्रेमियों के दिलों में जो जगह बनाई, वह किसी रिकॉर्ड से कहीं बढ़कर है।

PunjabKesari

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वत्सला की मृत्यु स्वाभाविक कारणों से हुई है। बीते कुछ महीनों से उसकी तबीयत नासाज़ चल रही थी, और वन चिकित्सकों की टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही थी। वत्सला के जाने से पन्ना टाइगर रिजर्व ने न केवल एक हथनी, बल्कि अपने इतिहास का एक अहम हिस्सा खो दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News