खेत में पहुंचे किसान तो आराम फरमाता दिखा टाइगर, जान बचाकर भागे
Saturday, Jan 04, 2025-05:30 PM (IST)
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र के कन्हारटोला गांव में वन्य प्राणी बाघ रहवासी इलाके में जा घुस आया है, जहां ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ी है। वन विभाग का अमला और रामपायली पुलिस मौके पर मौजूद हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पट्टा धारी वन्य प्राणी बाघ हो सकता है। जानकारी के अनुसार बता दें कि कन्हारटोला गांव में सुबह के वक्त जंगल से भटक कर वन्य प्राणी बाघ गांव की ओर आ गया है... ग्रामीणों ने सुबह देखते ही इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
ग्रामीणों की भीड़ लग गई है, कोई ग्रामीण पेड़ पर चढ़ कर देख रहा है तो कोई मकान की छत से देखने की कोशिश कर रहा है। सरसों में रहने के कारण स्पष्ट तस्वीरें दिखाई नहीं दे रही हैं। फिलहाल वन विभाग योजना बनाने में लगा हुआ है... क्योंकि यह इलाका ग्रामीण क्षेत्र है। ग्रामीण ने बताया कि मेरे घर के पीछे में सरसों की फसल लगी हुई है, उसमें सुबह 8 बजे करीब वन्य प्राणी बाघ को देखा गया है। हमें पहले लगा कि वहां पर जंगली सूअर होगा लेकिन जब कुत्ता गया तो कुत्ता के ऊपर दौड़ पड़ा तो हमने देखा कि पट्टेधारी बाघ है।
सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र मेश्राम ने बताया कि ग्राम कन्हारटोला में आज सुबह ही गांव वालों ने फोन पर जानकारी दी कि गांव में टाइगर घुस आया है जहां मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंच चुकी है। देखा गया है कि घर के पीछे लगी सरसों की फसल में पट्टा धारी बाघ बैठा हुआ है, हमने इसकी उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है।