कुएं में गिरा तेंदुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम को चकमा देकर भागा
Saturday, Jun 07, 2025-05:09 PM (IST)

खातेगांव। (धर्मेंद्र योगी): मध्य प्रदेश के देवास ज़िले की ग्राम पंचायत पांदा जागीर में शनिवार को एक तेंदुआ सड़क किनारे पुराने कुएं में गिर गया। राहगीरों ने गुर्राने की आवाज़ सुनकर वन विभाग को सूचना दी। रेस्क्यू ऑपरेशन में तेंदुए को खाट की मदद से बाहर निकालने की कोशिश की गई, जो शुरुआत में असफल रही।
घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को बाहर निकाल तो लिया गया। लेकिन वन विभाग की बड़ी चूक सामने आई तेंदुए को पिंजरे में बंद करने के बजाय खुले में छोड़ दिया गया, जिससे वह जंगल की ओर भाग निकला।
गनीमत रही कि तेंदुआ गांव की ओर नहीं गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सतर्कता बढ़ाने की मांग की है।