राजगढ़ में दर्दनाक हादसा, पुलिया पार करते समय बह गया 14 साल का बालक, रेस्क्यू के बाद मिला शव

Thursday, Jul 24, 2025-11:29 AM (IST)

राजगढ़। (धर्मराज सिंह): मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तलेन थाना क्षेत्र के ग्राम शहदखेड़ी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। पुलिया पार करते समय तेज बहाव में 14 वर्षीय बालक बह गया, सचिन केलकर का शव 6 घंटे की लंबी रेस्क्यू के बाद बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, शहदखेड़ी निवासी बालक सचिन केलकर पिता संजय केलकर और कृष्णपाल पिता दीवान सिंह सेन गांव नाहली में दूध देने गए थे। 

PunjabKesariलौटते समय रास्ते में पड़ने वाले रपटे को पार करते वक्त दोनों तेज बहाव की चपेट में आ गए। हालांकि कृष्णपाल ने किसी तरह झाड़ियों को पकड़कर जान बचाई, जिसे स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन सचिन पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही तलेन थाना प्रभारी मेहताब सिंह और नायब तहसीलदार मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे। 

राजगढ़ से आई SDRF रेस्क्यू टीम ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। करीब 6–7 घंटे की मेहनत के बाद बालक का शव बुचाखेड़ी के समीप नाले में मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए बोड़ा अस्पताल भेजा गया, इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News