सिवनी में 6 और 9 साल के भाइयों की गला रेतकर हत्या, जंगल में मिले शव

Thursday, Jul 17, 2025-11:44 AM (IST)

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में अपहरण के बाद दो भाइयों की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों भाई मंगलवार की शाम से लापता थे। 6 और 9 साल के भाइयों के शव अंबा माई के जंगल में मिले हैं, शवों को छुपाने के लिए पत्थर भी उनके ऊपर रखे हुए थे। आपको बता दें कि कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष वार्ड में रहने वाली पूजा ने मंगलवार को पुलिस को बताया था कि उसके बेटे मयंक और दिव्यांश लापता हैं।

PunjabKesariमहिला ने बताया था कि वह घरों में काम करती है। जब घर से काम के लिए निकली थी तो दोनों बच्चे घर पर थे, लेकिन जब काम करने के बाद घर वापस आई तो दोनों गायब थे।

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही थी दोनों भाइयों के शव अंबा माई के जंगल में मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, कोतवाली पुलिस अभी मामले की जांच में जुट गई है पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News