नीमच में घर में घुसकर महिला की गला रेतकर हत्या, लोगों में आक्रोश, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध
Saturday, Jul 12, 2025-05:38 PM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच शहर के बंसल चौराहे पर स्थित एक मल्टी में 55 वर्षीय लीलादेवी पति गिरधारीलाल गोयल की बीती शुक्रवार रात 9 बजे अज्ञात बदमाश ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जब उनके पति घर आए तो खून से सनी लाश बिस्तर पर पडी हुई थी। इस हत्याकांड से पूरे शहर में उबाल देखा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अंकित जायसवाल मौके पर पहुंचे। एसपी ने इस हत्याकांड को ट्रेस करने के लिए तीन टीमें गठित की है, जो शहर के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल्स व टॉवर लोकेशन के साथ—साथ कई बिंदुओं पर जांच पडताल की जा रही है।
शहर के बंसल चौराहे पर आशीर्वाद मल्टी में यह हत्याकांड हुआ है। मृतिका उसके पति के साथ तीसरी मंजिल पर रहती थी। घटनास्थल पर सिर्फ हत्या करने के सबूत मिले है, किसी भी प्रकार की लूट या आभूषण चोरी की वारदात नहीं हुई है। इसलिए हत्यारों का मकसद सिर्फ महिला की हत्या करना ही था। पुलिस पारिवारिक विवाद के एंगल से भी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। एक सीसीटीवी कैमरें में उक्त मल्टी में लिफ्ट के जरिए दो संदिग्ध आते—जाते हुए नजर आ रहे है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पारिवारिक विवाद की बात आई सामने
बताया जा रहा है कि मृतिका लीलादेवी की सिर्फ एक बेटी है, पुत्र नहीं होने के कारण कुछ समय पहले उन्होंने परिवार के ही एक सदस्य को गोद लिया था, लेकिन उससे विवाद की स्थिति बनने पर प्रापर्टी बेटी के नाम करने की बात भी सामने आई है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच पडताल कर रही है।