बैतूल - इंदौर फोरलेन पर ट्रक - ट्रॉले की जोरदार टक्कर, कैबिन में फंस गया ड्राइवर, रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल

Thursday, Jul 17, 2025-11:12 AM (IST)

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल-इंदौर फोरलेन पर खेड़ी जोड़ के पास  बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गेहूं से भरा ट्रक सामने चल रहे एल्युमिनियम पैनल लदे ट्राले से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का चालक जगदीश बलिदार सिंह (34 वर्ष) ट्रक की केबिन में बुरी तरह फंस गया।

हादसे में ट्रक का कंडक्टर शत्रुघ्न रामध्वज शर्मा को मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी राकेश सरियाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से चालक को केबिन से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

PunjabKesariपुलिस के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब कनक फन सिटी के सामने अचानक ट्राला रुक गया और पीछे से आ रहा गेहूं लदा ट्रक उसमें टकरा गया। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आई, जिस कारण वह ट्रक नियंत्रित नहीं कर सका।

बताया जा रहा है कि ट्रक छत्तीसगढ़ से चावल लादकर गुजरात की ओर जा रहा था। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन पुलिस की तत्परता से हालात जल्द सामान्य कर दिए गए। मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News