कटनी में पुल के नीचे मिला किसान का शव,भाई ने जताई हत्या की आशंका

Thursday, Jun 12, 2025-04:47 PM (IST)

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पुल के नीचे एक किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना माधवनगर थाना क्षेत्र की है मृतक की पहचान घोग़रा का रहने वाला सुनील के रूप में हुई है। जीआरपी कटनी पुलिस को सूचना मिली थी।

 जिसके बाद जीआरपी कटनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं इस मामले में मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के भाई का कहना है कि सुनील खेती किसानी का काम करता था। 

ट्रैक्टर लेकर सुनील घर से निकला था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News