राजा की हत्या के बाद बुर्का पहनकर टैक्सी से भागी थी सोनम, खुल गया हनीमून हत्याकांड का बड़ा राज

Friday, Jun 13, 2025-12:59 PM (IST)

इंदौर। राजा रघुवंशी की हत्या के  मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम बुर्का पहनकर मेघालय से भागी थी। सोनम टैक्सी ,बस और ट्रेन से इंदौर पहुंची थी। राजा की हत्या करने की साजिश सोनम ने बहुत पहले ही कर ली थी। पुलिस ने राज कुशवाहा के तीन दोस्तों विशाल, आकाश और आनंद को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनम 26 मई से आठ जून तक इंदौर में रही है।

हत्या करने वाले राज के दोस्त थे

जिन लोगों ने राजा की हत्या की वह सुपारी किलर नहीं राज के दोस्त थे और दोस्ती के लिए हत्या करने को तैयार हो गए थे। राजा को मारने के बाद आरोपी एक और महिला की हत्या करने का प्लान बना रहे थे और उसे सोनम के रूप में पेश करने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही आरोपी पकड़े गए।

मेघालय से बुर्का पहनकर भागी थी सोनम

सोनम की मेघालय से भागने की कहानी भी सामने आ गई है। राज ने अपने दोस्त विशाल को एक बुर्का दिया, जिसे सोनम ने पहना। वह पुलिस बाजार से टैक्सी लेकर गुवाहाटी के लिए निकली थी। फिर बस से सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), फिर पटना और आरा, फिर ट्रेन से लखनऊ और वहां से बस से इंदौर पहुंच गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News