खेत में मोबाइल चार्ज पर लगाते समय महिला को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत

Friday, Jan 10, 2025-10:57 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश की पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जनवार में शुक्रवार को एक 42 वर्षीय महिला की करंट लगने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद गांव में मातम का माहौल छा गया, वहीं जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया है, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार फूला आदिवासी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम जनवार जो गांव में एक व्यक्ति के खेत मे फसलों की सुरक्षा का काम किया करती थी, इसी दौरान वह मोबाइल चार्ज में लगाने के लिए गई थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जानकारी लगने के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

PunjabKesariघटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही उपरांत शब का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News