पन्ना टाइगर रिजर्व में एक साथ पानी पीते नजर आए तीन बाघ, नाइट सफारी पर गए पर्यटकों ने कैमरे में किया कैद
Saturday, Jan 11, 2025-01:29 PM (IST)
पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थिति पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आसानी से बाघों सहित अन्य वन्यजीवों के दीदार हो जाने के कारण यह टाइगर रिजर्व पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। इसके साथ ही पीटीआर में लगातार बाघों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है, यही कारण है कि आये दिन यहां आने वाले पर्यटकों को बाघों के रोमांचित करने वाले नजारे देखने को मिल रहे हैं।
ऐसा ही एक रोमांचित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक साथ तीन नर बाघ खेरईया नाले में पानी पीते दिख रहे है, इसके बाद तीनों अपनी टेरेटरी को मार्क करते व स्वछंद विचरण करते हुए पर्यटकों को दिखे।
बता दें ककी यह तीनों नर बाघ पीटीआर की प्रसिद्ध बाघिन पी-652 के शावक बताये जा रहे है, जो अब करीब ढाई साल के हो चुके हैं, और अपनी टैरिटरी को मार्क करने के लिए लगातार घूम रहे हैं। बता दें की इस तरह के नजारे बहुत ही कम देखने को मिलते हैं, और इस दुर्लभ नजारे को नाईट सफारी के दौरान पर्यटकों ने अपने-अपने कैमरों में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है।