अशोकनगर में दूषित पानी पीने से 60 लोग बीमार, चार की हालत गंभीर

Saturday, Jan 11, 2025-12:34 PM (IST)

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में शुक्रवार को दूषित पानी पीने से 60 लोग बीमार हो गए, आपको बता दें कि तत्काल ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी और कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के साथ प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कलेक्टर सुभाष कुमार से मिली जानकारी के अनुसार समस्या का मुख्य कारण पानी की टंकी से आने वाली पाइपलाइन में छेद था। 

PunjabKesariजिससे नाली का गंदा पानी पीने के पानी में मिल गया और चार गंभीर मरीजों को उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जबकि अन्य मरीजों को दवाइयां दी गई थी और पाइपलाइन की मरम्मत कर दी गई है। पानी का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी मरीजों के घर पर पहुंची और उनका उपचार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News