शिवपुरी में बेटे ने पिता को मारी गोली, हालत गंभीर, जानिए क्या है पूरा मामला
Monday, Jan 06, 2025-11:21 AM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में शनिवार की रात को एक युवक ने अपने सौतेले पिता को गोली मार दी, आपको बता दें की गंभीर हालत में घायल को अस्पताल ले जाया गया। युवक की मां ने 4 महीने पहले ही दूसरी शादी की है, इसी बात से युवक नाराज था यह घटना भोंती थाना क्षेत्र के बमेरा गांव की है। आरोपी की मां ममता जाटव ने बताया है कि उसकी पहली शादी डबरा के रहने वाले राजू जाटव से हुई थी और पहला पति राजू से एक बेटा अभिषेक है जो 19 साल का है 4 साल पहले राजू की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद बेटा उसके साथ मारपीट कर रहा था।
इसके बाद मां अपने मायके चली गई यहां से मायके वालों के कहने पर उसने बमेरा के रहने वाले हरिराम जाटव से 4 महीने पहले शादी कर ली और उसके साथ रहने लगी। इसी बात से उसका बेटा अभिषेक नाराज था, शनिवार की रात को अभिषेक और जेठ उत्तम यादव कुछ अज्ञात लोगों के साथ कार में सवार होकर बमेरा गांव पहुंचे और जब हरिराम जाटव ने गेट खोला तो अभिषेक ने कट्टे से गोली चला दी, इसके बाद आरोपी फरार हो गया। हरिराम का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है, भौंती थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।