ट्रैक्टर की टक्कर से पिकअप सवार 7 श्रद्धालु घायल, गंभीर हालत में चार सतना रेफर

Saturday, Jan 04, 2025-02:41 PM (IST)

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नेशनल हाईवे 30 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से पिकअप वाहन में सवार 7 श्रद्धालु घायल हो गए, आपको बता दें कि चार लोगों को जिला अस्पताल सतना में रेफर किया गया है। मैहर टीआई अनिमेष द्विवेदी का कहना है कि पिकअप वाहन और ट्रैक्टर में आमने - सामने से टक्कर होने पर पिकअप वाहन सवार पटेल परिवार के 7 लोग घायल हो गए थे। 

तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायलों को मैहर  सिविल अस्पताल लाया गया, यहां पर गंभीर हालत होने के चलते चार लोगों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि तीन लोगों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News