उमरिया में ट्रेन की टक्कर से तेंदुआ हुआ घायल, वन विभाग की टीम कर रही निगरानी

Monday, Dec 23, 2024-11:10 PM (IST)

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में उमरिया - शहडोल रेलवे ट्रैक पर सोमवार को तेंदुआ को ट्रेन ने टक्कर मार दी और झाड़ियां में जाकर तेंदुआ गिर गया। जानकारी मिलने के बाद पाली परिक्षेत्र की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और तेंदुआ की निगरानी शुरू कर दी है। तेंदुआ के रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को भी सूचना दे दी गई है। 

PunjabKesariउपवन मंडल अधिकारी दिगेंद्र सिंह से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की टक्कर से तेंदुआ घायल हुआ है और वन विभाग की टीम अभी उसकी निगरानी कर रही है और यहां पर अधिकारी और कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News