सीहोर के अहमदपुर में ग्रामीणों को खेतों में दिखा तेंदुआ, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

Thursday, Dec 19, 2024-06:26 PM (IST)

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अहमदपुर क्षेत्र में पिछले दो-तीन महीने से किसानों के जानवरों को कुछ जगह पर किसी जंगली जानवर के काटने के निशान मिले लेकिन ग्रामीणों को लगा कि कुछ जंगली जानवर होंगे जो रात्रि के समय इधर आकर जानवरों को परेशान करते हैं, लेकिन ग्रामीण दहशत में तब आए जब उन्होंने अपने खेतों के आसपास तेंदुए को घूमता हुआ देखा और कुछ किसानों ने इसका वीडियो भी बनाया है।

PunjabKesariस्थानीय किसानों ने वन अमले को सूचना दी मौके पर पहुंचा वन अमला लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है, आसपास के कई ग्रामीणों को क्षेत्र में तेंदुआ नजर आया है। ग्रामीणों में दहशत है किसान खेतों में काम करने से डर रहे हैं, पिछले दिनों भी कई जानवरों पर हमला हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News