मंडला में दो ट्रकों की हुई जोरदार टक्कर, एक की मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

Wednesday, Dec 11, 2024-02:19 PM (IST)

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एनएच 30 पर बुधवार की सुबह एक ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया, आपको बता दें कि इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई है और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है, घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, टक्कर के बाद चालक और क्लीनर ट्रक में ही फंस गए थे। तत्काल स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और उनको सफलता नहीं मिली तो एसडीईआरएफ को मौके पर बुलाया गया यहां पर कल्याण सिंह यादव निवासी ललितपुर की मौत हो गई है। 

PunjabKesariआपको बता दें कि बलवीर सिंह को घायल हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, इस घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई थी। उन्होंने हाईवे को जाम कर दिया इससे दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई, मौके पर एसडीएम सोनम सिडाम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और ग्रामीणों को समझाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News