बिजली विभाग की लापरवाही से गई Teacher की जान,गुस्साए ग्रामीणों का चक्का जाम, मौके पर पहुंची SDM को सुनाई खरीखोटी

Monday, Dec 15, 2025-10:17 PM (IST)

नीमच (मूलचंद खींची): नीमच जिले में गांववालों ने SDM को खरीखोटी सुना दी जिससे माहौल तनाव वाला हो गया। आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे है। लगातार घटनाएं हो रही है।  जिले के कुकडेश्वर क्षेत्र के मोकडी खडावदा निवासी धनसिंह राजपूत की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक इलाके में बिजली के तार कई दिनों से खुले पडे हुए थे, लेकिन बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया,कई बार बोलने के बाद भी अमल नहीं हुआ। इसका नतीजा ये हुआ कि शिक्षक इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक  पेशे से शिक्षक था और घर में अकेला कमाने वाला था

मृतक  पेशे से शिक्षक था और घर में अकेला कमाने वाला था । शिक्षक खुद विकलांग थे और  उनकी पत्नी भी विकलांग है। जबकि शिक्षका का बालक भी विकलांग है। लोगों ने इसे विभाग की लापरवाही मानते हुए  नीमच-झालावाड मार्ग पर चक्काजाम किया। मौके पर मनासा एसडीएम किरण आंजना और अन्य अधिकारी पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने एसडीएम मैडम को खरी-खोटी सुना दी।

शव रोड पर रखकर प्रदर्शन किया। उचित कार्रवाई और मुआवजे की मांग की गई। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र श्याम सोनी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष पोरवाल, जनपद सदस्य घीसालाल जाट, रोहित सिंह बन्ना सहित कई समाजसेवी मृतक के पक्ष में धरना स्थल पर पहुंचे। करीब दो से तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण मानें और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News