शादी के 9 दिन बाद मौत: मुरैना के पिनाहट रोड पर आमने-सामने बाइक टक्कर, दो युवकों की जान गई

Saturday, Dec 20, 2025-10:40 AM (IST)

मुरैना। (रोहित शर्मा): जिले के महुआ थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। पिनाहट रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पिनाहट रोड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान गोलू पुत्र सियाराम, निवासी अंबाह और आशीष तोमर पुत्र श्रीनिवास सिंह तोमर, निवासी बड़ापुरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोलू अपने भाई की सास को छोड़ने के लिए जाहर का पुरा की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार, गोलू की शादी इसी महीने 11 तारीख को हुई थी और वह ससुराल से विदाई के लिए आया हुआ था। इसी दौरान पिनाहट रोड पर यह भीषण दुर्घटना हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अंबाह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News