कई दिनों से बंद था दरवाजा, अखबार उठाने भी कोई न आया, फिर सामने आया दंपति की मौत का खौफनाक सच
Thursday, Dec 18, 2025-03:54 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित सैटेलाइट जंक्शन इलाके में एक दंपति के संदिग्ध हालात में मृत मिलने से सनसनी फैल गई। दंपति बीते कई वर्षों से फ्लैट में अकेले रह रहा था। जब कई दिनों तक उनके घर का अखबार बाहर ही पड़ा रहा और फ्लैट से दुर्गंध आने लगी, तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही लसूड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। फ्लैट के अंदर पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार पति कन्हैयालाल का शव एक कमरे में पड़ा मिला, जबकि पत्नी का शव दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी, वहीं पति भी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहा था। दोनों की मौत आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि दंपति की मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। जांच अधिकारी नरेंद्र जैसवाल ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर कार्रवाई की गई और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

