बाइक सवारों को ठोकने के बाद थार लेकर भागने लगी महिला ASI...भीड़ ने रोका...नौजवान की गई थी जान
Saturday, Dec 13, 2025-08:57 PM (IST)
सीहोर (धर्मेंद्र राय) : सीहोर की तेज रफ्तार थार जिसको आष्टा थाना में पदस्थ एएसआई किरण राजपूत चला रही थी, कल इस थार ने चार लोगों को बुरी तरह रौंद दिया था, जिसमें एक व्यक्ति की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हुई थी, और तीन लोगों का इलाज गंभीर अवस्था में जारी है, पुलिस विभाग ने एक्शन लेते हुए महिला एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर सस्पेंड कर दिया था।
देखें वीडियो...
आज घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला एएसआई एक्सीडेंट करने के बाद थार के साथ मौके से भागने की कोशिश कर रही, इसी बीच वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और भीड़ ने उन्हें रोक लिया, वीडियो में महिला पुलिसकर्मी और लोगों के बीच बहस होती हुई दिखाई दे रही है, महिला पुलिसकर्मी लोगों से कहते हुए नजर आ रही है कि मेरी मम्मी भोपाल में है इन्हें अस्पताल लेकर जाना है, लोग कह रहे हैं पहले इलाज कराओ इसके बाद गाड़ी लेकर जाओ।

