बहुत ज्यादा दुखद, ट्रक ने रौंद डाली बाइक, मां और ढाई साल के मासूम बेटे मौत, भरे-पूरे खुशहाल परिवार में छीन ली खुशियां
Tuesday, Dec 23, 2025-08:08 PM (IST)
खंडवा(मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस दिल को दुखाने वाले हादसे में मां और बेटे की दुखद मौत हो गई है। बाईक पर सवार शख्स की पत्नी और ढाई साल के पुत्र ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया हैं। वहीं पिता पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती किया जहां उनका उपचार जारी है।

पिपलोद के संतोष के परिवार में छाया मातम
दरअसल घटना जिले की बोरगांव चौकी क्षेत्र की बताई जा रही है । इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर बोरगांव के पास सोमवार शाम करीब 4 बजे ट्रक और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में पिपलोद निवासी संतोष की पत्नी कलाबाई और उनके ढाई साल के बेटे दिव्यांश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में संतोष व उनकी साढ़े 3 साल की बेटी देवांशी को चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बुरहानपुर से रुस्तमपुर जा रहे संतोष अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार थे। इसी दौरान ट्रक (एमपी09एचजी7623) के चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कलाबाई व दिव्यांश के सिरों में गंभीर चोटें लगीं और वे मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अस्पताल ले जाने का भी मौका नहीं मिला।
सड़क निर्माण कार्य के चलते बढ़ रही दुर्घटनाएं
हाईवे पर जगह-जगह सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। गड्ढे खुले पड़े हैं तो कहीं गिट्टी-पत्थर बिखरे हुए हैं। इससे वाहन चालक तेज गति में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके चलते हादसे बढ़ रहे हैं। सोमवार का यह हादसा भी इसी लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर किया है वहीं चालक फरार हो गया। लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस दर्दनाक हादसे से हर कोई दुखी है।

