टीकमगढ़ में खेत के कुएं में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

Thursday, Dec 12, 2024-04:13 PM (IST)

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में कुएं में एक युवक का शव मिलने से सनलसनी फैल गई, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की है। जहां कुएं में एक शव दिखाई दिया था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।

 इसके बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुरानी टेहरी निवासी करण सिंह के रूप हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News