MP में बेखौफ दबंग,4 बाइकों पर सवार होकर आए बदमाश, आते ही रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और फायरिंग से मचाई सनसनी

Thursday, Dec 18, 2025-05:45 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह): रीवा में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए दहशत का माहौल पैदा किया है। बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की और हवाई फायर करते हुए घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी तोड़फोड़ करते नजर आ रहे है, जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपियों की पहचान जुटाने में जुटी हुई है।

PunjabKesari

घटना बीती रात शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीजी की रसोई ढाबा नाम से संचालित रेस्टोरेंट की है। पहले बदमाशों ने तोड़फोड़ की और फिर हवाई फायरिंग करके दहशत फैला दी। बदमाशों ने अपनी पहचान को छिपाने के लिए चेहरों को नकाब से ढक रखा था।

श्रीजी की रसोई ढाबा नामक रेस्टोरेंट गड़रिया ओवर ब्रिज के बगल में स्थित है। बताया जा रहा है कि, चार अलग-अलग बाईकों में आठ की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने बिना किसी बातचीत के, बाहर और भीतर तोड़फोड़ करते हुए हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

बदमाश कौन थे और वारदात के पीछे उनका क्या मंसूबे थे, यह साफ नहीं हो सका है।फिलहाल यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि नकाबपोश बदमाश रेस्टोरेंट में लगी टेबल और कुर्सियों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं।

कर्मचारियों की माने तो बदमाशों द्वारा दो राउंड फायरिंग भी की गई है, जिसके खाली खोखे पुलिस ने घटनास्थल से बरामद भी किए हैं। फिलहाल देर रात हुई इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लेकर बदमाशों की पहचान कर पता तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News